नागपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा
भारी बारिश में उतारा नागपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर यात्रियों ने हंगामा किया। मुंबई से शाम 6.56 बजे विमानतल पर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6-इ 5623 के यात्रियों को भारी बारिश में विमान से उतारा गया। यात्रियों की मांग थी कि उन्हें एयरबेस में उतारा जाए, जिससे बारिश में भीगना न पड़े। इंडिगो के कर्मचारियों ने यात्रियों की मांग को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। फ्लाइट में कुल 162 यात्री थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। इन यात्रियों को छत्री के सहारे बस तक पहुंचाया गया। इस दौरान अनेक यात्री बारिश में भीग गए थे।
नहीं की गई मांग : बारिश होने पर विमान को एयरबेस में पार्क किया जाता है। घटना के वक्त विमानतल के दोनों एयरबेस रिक्त थे। विमानतल प्रशासन के मुताबिक क्रू-मेंबर द्वारा एयरबेस की मांग करने पर उन्हें एयरबेस उपलब्ध कराया जाता है। क्रू-मेंबर द्वारा एयरबेस की मांग नहीं की गई। अनेक यात्रियों ने इंडिगो प्रबंधन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इंडिगो की प्रबंधक चारू वर्मा से कोई प्रतिसाद नहीं मिला।