ग्रामीण क्षेत्र में फिर नरभक्षी बाघ की दहशत

नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में फिर नरभक्षी बाघ की दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-27 10:58 GMT
ग्रामीण क्षेत्र में फिर नरभक्षी बाघ की दहशत

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर नरभक्षी बाघ की दहशत निर्माण हो गई है। गड़चिरोली जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूरी पर स्थित पोर्ला वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पोर्ला जंगल परिसर में बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। इस हमले में युवा किसान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना रविवार की सुबह 8 बजे के दौरान हुई। मृतक का नाम गड़चिरोली तहसील के पोर्ला निवासी किशोर तुलशीदास मामीडवार (30) है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारिश के दिन शुरू होने के कारण किसान किशोर जलाऊ लकड़ियां लाने के लिए पोर्ला से महज 6 किमी की दूरी पर जंगल में गया था। जंगल में घात लगाए बैठे नरभक्षी बाघ ने किशोर पर हमला बोल दिया। इस घटना में किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पोर्ला के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पोर्ला वनपरिक्षेत्र कार्यालय को दी।

 अधिकारियों को जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए गड़चिरोली जिला अस्पताल में रवाना किया गया। मामले की जांच पोर्ला के वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश मडावी कर रहे हैं।  बता दें कि, गुरुवार 16 जून को आरमोरी तहसील के इंजेवारी गांव निवासी वासुदेव मुरलीधर मेश्राम पर नरभक्षी बाघ ने हमला कर अपना निवाला बनाया था। 10 दिनों के बाद रविवार 26 जून को किशोर मामिडवार पर हमला कर अपना निवाला बनाया है। नरभक्षी बाघ आज भी आरमोरी व गड़चिरोली तहसील के सीमावर्ती जंगल परिसर में विचरण कर रहा है, जिससे आरमोरी व गड़चिरोली तहसील की जंगल सीमा पर बसे गांव के नागरिकों में दहशत फैली हुई है, जिससे बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News