चारगांव बंद खदान में बाघ के मुक्त विचरण से दहशत

आए दिन लोगों को हो रहे दर्शन चारगांव बंद खदान में बाघ के मुक्त विचरण से दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-19 08:11 GMT
चारगांव बंद खदान में बाघ के मुक्त विचरण से दहशत

डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)।  लगभग एक माह से माजरी सहित पूरे परिसर में बाघ की दहशत से लोग भयभीत हैं। दीपावली के दिन माजरी में बाघ ने एक युवक पर हमला कर उसे निवाला बना लिया था। तब से लोगों में भय व्याप्त होकर वनविभाग ने अब तक बाघ को कैद नहीं किया। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे के दौरान चारगांव खदान मार्ग पर बेखौफ घूम रहे वनराज ने कई लोगों को दर्शन दिया। इतना हीं नहीं चारपहिया वाहन में सवार लोगों ने अपने वाहन रोककर बाघ का वीडियो बनाया। पिछले कुछ दिनों से परिसर में बाघ होने से लोगों ने रात के समय घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया। इतना ही नहीं बाघ की दहशत तथा बाघ के हमले से बचने के लिए लोग काम तथा खेत पर जाने से कतरा रहे हैं। वेकोलि के निजी सुरक्षा रक्षक बाघ के भय से चारपहिया वाहन से काम पर जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह हमेशा की तरह काम पर जा रहे कामगारों को बाघ ने सड़क पर आकर  दर्शन दिया। एक माह पूर्व परिसर  में बाघ ने एक युवक को अपना शिकार बनाया, लोगों को खुलेआम बाघ के दर्शन हो रहे हैं, इसके बावजूद वनविभाग बाघ को जंगल की ओर क्यों नहीं भगा रहे यह सवाल किया जा रहा है। 

कार को पंजे से खरोंचा : बाघ दिखाई देने पर कार में सवार कुछ लोगों ने जब बाघ का वीडियो बनाना शुरू किया तो बाघ बौखला गया, और कार को पंजे से खरोचने लगा।
 

Tags:    

Similar News