गड्‌ढों में तब्दील हुआ पालखी नेशनल हाईवे, लगातार हो रहे हादसे

बीड गड्‌ढों में तब्दील हुआ पालखी नेशनल हाईवे, लगातार हो रहे हादसे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-08 11:13 GMT
गड्‌ढों में तब्दील हुआ पालखी नेशनल हाईवे, लगातार हो रहे हादसे

डिजिटल डेस्क, बीड।  माजलगांव से तेलगांव पालखी राष्ट्रीय महामार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं । इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माजलगांव-तेलगांव खामगांव पंढरपुर पालखी राष्ट्रीय महामार्ग का काम ढाई साल पहले पूरा हुआ। ढाई साल में महामार्ग पर जगह जगह दरारें पड़ने लगी हैं। दुपहिया वाहन आए दिन इन गड्ढों में स्लिप होते हैं, जिससे वाहन सवार घायल हो जाते हैं। ठेकेदार की अनदेखी की वजह से हादसे हो रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द ही गड्ढे भरकर मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए।

महामार्ग पर दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी 
अमोल जाधव नामक यात्री का कहना है कि राष्ट्रीय महामार्ग पर जगह जगह गड्ढे होने से जान हथेली पर रखकर वाहन चलाना पड़ाता है। एक बार उन्हें खुद हादसे का शिकार होना पड़ा।जो निजी ठेकेदार ने गड्ढे व दरारे मिटाने का निर्माण कार्य किया है वह घटिया व बोगस कार्य है।

मरम्मत कार्य घटिया दर्जे का
पिछले कुछ माह पहले निजी ठेकेदार के ओर से पालखी महामार्ग की गड्ढे भरना व दरारें मिटाना व मरम्मत का कार्य जारी था। किंतु उसके बाद आठ दिन के भीतर ही पहले जैसी स्थिति महामार्ग की होने से निजी ठेकेदार का घटीया निर्माण व बोगस कार्य सामने आने से लोगो में नाराजगी जताई।

जायजा लिया जायेगा
हमने पिछले माह में पालखी महामार्ग पर के गड्ढे व दरारें मिटाने का काम निजी ठेकेदार को दिया था।वह मरम्मत का काम घटिया व बोगस होगा तो  हमारे   अधिकारी को भेजकर जायजा लिया जायगा व फिर से मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। अतुल कोटेचा (राष्ट्रीय महामार्ग अंभियंता)

Tags:    

Similar News