खाली दीवारों पर चित्रकारों ने भर दिए जीवन के रंग

चंद्रपुर खाली दीवारों पर चित्रकारों ने भर दिए जीवन के रंग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-05 07:58 GMT
खाली दीवारों पर चित्रकारों ने भर दिए जीवन के रंग

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। कुछ दिनों पूर्व तक पुलिस मुख्यालय परिसर में सिद्धार्थ होटल के सामने का हिस्सा कूड़ा करकट, गंदगी से बजबजा रहा था। वहां की गंदगी में दूसरे शहरों से आने वाले और गंदगी बढ़ा रहे थे किंतु मनपा आयुक्त की संकल्पना से स्वच्छता लीग स्पर्धा उपक्रम चलाकर चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति (सीबीएसएस) द्वारा परिसर की दीवार पर   सुंदर चित्रकारी कर दी गई। इसके अलावा शहर के ऐतिहासिक पठानपुरा गेट परिसर की साफ-सफाई कर ितरंगे की रोशनाई की गई।   पिछले महीने भर से पुलिस मुख्यालय परिसर में श्रमदान, सौंदर्यीकरण, प्लास्टिक मुक्ति के साथ अनेक प्रकार के उपक्रम चलाकर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल की संकल्पना से और चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल मुंधडा के नेतृत्व में स्वच्छता लीग स्पर्धा में चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति ने शामिल होकर परिसर को बहुत सुंदर रूप दिया है। इस वजह से गंदगी से बजबजा रहे परिसर में जो लोग रुकना नहीं चाहते थे अब वे सेल्फी लेने से स्वयं को रोक नहीं पा रहे। चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति ने पहले दिन विविध उपक्रम चलाये। तीन हजार नागरिकों तक साफ-सफाई का संदेश पहुंचाने की दृष्टि से संकल्प पत्र अभियान चलाया।  इस समय कपड़े की थैली का वितरण किया गया। सीबीएसएस के पदाधिकारी, सदस्य और नागरिकों ने जनजागरण रैली निकाली है। इस उपक्रम के लिए मधूसुदन रुंगठा,डा. दाभेर, डा. शर्मीली पोद्दार, िवजय चंदावार, विजय दूधीवार,    सपना नामपल्लीवार, वनश्री मेश्राम, रश्मि वैरागडे, डा. स्वपन दास, माेहम्मद जिलानी, सुधाकर कावडे, जीतेंद्र चोरडिया, अश्विनी खोब्रागडे, विजय माथनकर, महेंद्र राले, सुबोध कासुलकर, दिनेश जुमडे, अभिलाषा खाटिक, एड.आशीष मुंधडा, संचिता शिंदे, संगीता लोखंडे, संगीता चव्हाण, रूपल उराडे, सुधाकर शिरपुरवार, रश्मि सप्रे, सविता कुट्‌टी, केशव मेश्राम आदि ने प्रयास किया। 
 

Tags:    

Similar News