⁠⁠⁠⁠⁠ध्यान के आनंद में झूमे ओशो सन्यासी, देश के कोने-कोने से आए अनुयायी

⁠⁠⁠⁠⁠ध्यान के आनंद में झूमे ओशो सन्यासी, देश के कोने-कोने से आए अनुयायी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-12 13:46 GMT
⁠⁠⁠⁠⁠ध्यान के आनंद में झूमे ओशो सन्यासी, देश के कोने-कोने से आए अनुयायी

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। ध्यान, दर्शन और अकाट्‍य तर्कों से अपनी जन्म स्थली नरसिंहपुर जिले को संपूर्ण विश्व में एक अलग ख्याती और पहचान दिलाने वाले आचार्य रजनीश ओशो के अनुयायियों का इस जिले से खासा लगाव है। इसलिए नरसिंहपुर स्थित होटल अतिथि में पिछले 11 अगस्त से आरंभ हुए 3 दिवसीय ओशो ध्यान शिविर में सम्मिलित होने के लिए देश के कोने-कोने से ओशो संतों का आगमन हुआ है। शिविर का भव्य समापन 13 अगस्त को किया जायेगा। उद्घाटन सत्र में गुजरात से आईं मां परी के संध्या सत्संग में 150 से अधिक संतों ने श्वेत वस्त्रों को धारण कर नृत्य और संगीत के साथ ध्यान का आनंद लिया। 

अन्य विधियों का भी किया प्रयोग

ओशो के मधुवन आश्रम चांपा, छत्तीसगढ़ से शिविर का संचालन करने आए स्वामी आनंद एकांत ने सुबह के वक्त सक्रिय ध्यान के साथ अन्य ध्यान विधियों का भी प्रयोग करवाया। रात्रि के वक्त आयोजित सूफी संगीत निशा में भी ओशो संत तल्लीन नजर आये। आयोजन से जुड़े संतों ने सभी लोगों से सहभागिता का आग्रह किया है। समापन बेला पर भी ध्यान विधियों के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।

 

Similar News