हिन्दी के महत्व पर व्याख्यान संगोष्ठी का आयोजन   

पन्ना हिन्दी के महत्व पर व्याख्यान संगोष्ठी का आयोजन   

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-17 13:22 GMT
हिन्दी के महत्व पर व्याख्यान संगोष्ठी का आयोजन   


 डिजिटल डेस्क पन्ना। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार दिनांक १५ अक्टूबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में हिन्दी के महत्व पर एक व्याख्यान संगोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एस.के. चनपुरिया, वरिष्ठ साहित्यकार, सेवानिवृत्त महाप्रबंधक ग्रामीण बैंक, कवि, गीतकार एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती गिरिजेश शाक्य द्वारा मांं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. भारती कोरी ने सरस्वती वंदना एवं छात्रा कु. रूपा, कु. फिजा खान, कु. दयावंती सरदार एवं कु. सुनैना कोरी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की डॉ. श्रीमती गिरिजेश शाक्य ने हिन्दी के विकास में पठन,-पाठन, लेखन, उच्चारण आदि पर जोर देते हुए अपना संक्षिप्त उदबोधन किया।

 

महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष नरेश कुमार पटेल ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान तथा जीवन में मातृभाषा के महत्व के अनेक उदाहरण के माध्यम से हिन्दी भाषा के महत्व पर अपना व्याख्यान दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता एस.के. चनपुरिया कवि  ने अपने जीवन के विराट अनुभवों के माध्यम से हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुये छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि हिन्दी न सिर्फ  एक भाषा है अपितु हमारी संस्कृति और संस्कारों की संवाहक भी है। हमेंं अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन नरेश कुमार पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ  डॉ. फरीद अहमद सौदागर, डॉ. प्राची श्रीवास्तव, डॉ. धीरेन्द्र कुमार साकेत सहित क्रीडा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर सहित छात्राऐं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन हिन्दी विभाग के डॉ. राजेश कुमार पाठक द्वारा किया गया।  

Tags:    

Similar News