रक्सेहा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

पन्ना रक्सेहा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 07:09 GMT
रक्सेहा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा आज ग्राम रक्सेहा के पंचायत भवन में ग्रामीणजनों विशेषकर महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करने एवं उनके सशक्तिकरण के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, शिक्षा के अधिकार, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013 गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971, गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994, महिलाओं के गिरफ्तारी के संबंध में अधिकार, मध्य प्रदेश अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 आदि कानूनी पहलुओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। पीएलवी आसिफ खान, सरपंच दीपक दास भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News