महिला के साथ सामूहिक अत्याचार मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश

विधान परिषद उपसभापति डाॅ.नीलम गोऱहे का पुलिस को पत्र महिला के साथ सामूहिक अत्याचार मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-06 10:06 GMT
महिला के साथ सामूहिक अत्याचार मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश

डिजिटल डेस्क,  भंडारा।  विधान परिषद की उपसभापति तथा शिवसेना नेता डाॅ.नीलम गोर्रे ने भंडारा जिले में कुछ दिन पूर्व घटित महिला पर सामूहिक दुष्कर्म कर उसे निर्वस्त्र सड़क किनारे फेंक दिया था। इस अमानवीय घटना का संज्ञान लेकर उपसभापति ने नागपुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक छेरिंग दोर्जे को पत्र लिखकर इस मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। डाॅ.नीलम गोर्रे ने पीड़ित महिला के परिवार के साथ चर्चा कर उन्हें ढांढ़स बंधाया है। जानकारी के अनुसार डाॅ. नीलम गोर्रे को प्रसार माध्यमों के जरिए भंडारा जिले में हुई महिला पर सामूहिक अत्याचार मामले की जानकारी मिली।

गोर्रे की सूचना पर शिवसेना की पूर्व विदर्भ की महिला संपर्क प्रमुख व विभागीय प्रवक्ता शिल्पा बोडखे, शिवसेना महिला आघाड़ी नागपुर की महिला पदाधिकारी के साथ नागपुर के मेडिकल कॅलेज में जाकर डीन डाॅ. सुधीर गुप्ता से पीड़ित महिला का हालचाल जाना। इस समय डीन ने पीड़ित महिला पर विशेष ध्यान देने की बात अश्वस्त कराया। वहीं उपसभापति ने भंडारा जिला पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती से चर्चा कर कार्रवाई के लिए उचित कदम उठाने की सूचना दी। उन्होंने इस घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, घटना की जांच तेज गति से करने, इस घटना में आरोपियों की मदद करने वालों की तलाश कर तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी धाराएं लगाने, पीड़ित महिला को समुपदेशन तथा मनोधैर्य योजना से सहायता देने के लिए  प्रयास करने संबंधी सूचनाएं दी।
 

Tags:    

Similar News