मेडिकल अस्पताल में व्याप्त असुविधाएं देख विपक्ष नेता दानवे ने जताई नाराजगी
निरीक्षण मेडिकल अस्पताल में व्याप्त असुविधाएं देख विपक्ष नेता दानवे ने जताई नाराजगी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिला दौरे पर आए विधान परिषद के विपक्ष नेता अंबादास दानवे ने सर्वप्रथम चंद्रपुर मेडीकल कॉलेज-अस्पताल का जायजा लिया। वैद्यकीय सुविधाओं का अभाव, अस्पताल की अपर्याप्त जगह, दवाओं की कमी, साफ-सफाई का अभाव व अपर्याप्त कर्मचारियों की संख्या पर नाराजगी व्यक्त की। अस्पताल में होनेवाली असुविधाओं के चलते वैद्यकीय महाविद्यालय नई इमारत में स्थानांतरित करने की सूचना इस समय उपस्थित अधिकारियों को दिए। साथ ही इसके लिए सरकार से पत्राचार करने का आश्वासन भी इस दौरान दिया। दरम्यान वैद्यकीय अधीक्षक के सामने निवासी डाक्टरों ने अंबादास दानवे के सामने परेशानी-समस्याओं गिनाए। एमआरआई मशीन है, लेकिन अब तक वह सुचारू नहीं है। ऑपरेशन विभाग में बुनियादी सुविधा नहीं है। रेडीओलॉजी विभाग में कर्मचारी नहीं, डाक्टरों की सुरक्षा का प्रश्न आदि समस्याएं निवासी डाक्टरों ने बताए। यह सुनकर दंग हो गए विपक्ष नेता ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।