160 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे केवल तीन शिक्षक
गोंदिया 160 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे केवल तीन शिक्षक
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले कुरहाड़ी जिला परिषद वरिष्ठ डिजिटल प्राथमिक शाला में पहली से सातवी कक्षा तक विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए केवल तीन शिक्षक कार्यरत हैं। नियमों के अनुसार शाला में पांच शिक्षकों की आवश्यकता है, परंतु यहां शाला में केवल तीन शिक्षक होने से वह कुल 160 विद्यार्थियों को पढ़ाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। समस्या के चलते बार-बार शिक्षकों के रिक्त पदों पर पदभर्ती करने की मांग की जा रही है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इस ओर निरंतर अनदेखी करने से शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों का शैक्षणिक भविष्य खतरे में पड़ गया है।
एक कमरे के दो हिस्से : शिक्षकों की कमी के कारण कक्षा तीसरी और चौथी कक्षा के विद्यार्थियांे को एक हॉल में एकसाथ बिठाया जा रहा है। जिसे दो हिस्सांे मंे बांटकर विद्यार्थियांे को पढ़ाया जा रहा हंै। इसी प्रकार कक्षा पांचवी और छटवीं के विद्यार्थियों काे पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। जो कि विद्यार्थियांे के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। शिक्षा विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर शाला में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग नागरिकों ने प्रशासन से की है।