इलेक्शन का इफेक्टस : अब महीने में 3 % ही बढ़ेंगी बिजली दरें
इलेक्शन का इफेक्टस : अब महीने में 3 % ही बढ़ेंगी बिजली दरें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग के आदेश अनुसार आगामी 1 अप्रैल से घरेलू बिजली की दरों में 6 प्रतिशत की वृद्धि होने जा रही है। लोकसभा चुनाव पर इसका साइड इफेक्ट देखते हुए अब 6 प्रतिशत नहीं, बल्कि 3 प्रतिशत बिजली दर बढ़ने का दावा किया गया है। महावितरण ने गुरुवार को साफ किया कि आयोग के आदेशानुसार, 1 अप्रैल से सुधारित बिजली दर लागू होंगे। यह सुधारित बिजली दर वृद्धि सिर्फ 3 प्रतिशत होगी।
महावितरण ने ये दिया तर्क
आयोग द्वारा मंजूर विद्युत दर आदेश में 8 हजार 268 करोड़ की बढ़ोतरी आर्थिक वर्ष 2018-19 व 2019-20 के लिए मंजूर की गई थी। वर्ष 2018-19 के लिए 6.63 प्रति यूनिट औसत बिजली दर मंजूर किया गया था। आर्थिक वर्ष 19-20 के लिए 6.85 प्रति यूनिट औसत विद्युत दर मंजूर किया गया है। इस अनुसार विद्युत दर में सामान्यता 3 प्रतिशत बढ़ोतरी होने का दावा किया गया है। महावितरण ने कहा कि वर्ष 2019-20 के लिए 500 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले घरेलू ग्राहकों में वर्ष 2018-19 की तुलना में सिर्फ 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू ग्राहकों के स्थिर आकार में सिर्फ 10 रुपए प्रति महीना बढ़ा है। औसत बिजली दर में 17 से 31 पैसे प्रति यूनिट यानी सिर्फ 3 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
दाखिल की थी पुनर्विचार याचिका
बहुवर्षीय विद्युत दर विनियम 2015 के अनुसार महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग ने 3 नवंबर 2016 को आर्थिक वर्ष 2016-17 से आर्थिक वर्ष 2019-20 तक बहुवर्षीय विद्युत दर का आदेश दिया था। इस आदेशानुसार महावितरण की ओर से दाखिल मध्यावधि पुनर्विचार याचिका पर संपूर्ण नियामक प्रक्रिया का क्रियान्वयन कर आयोग ने 12 सितंबर 2018 को यह आदेश दिया था। इस विद्युत दर आदेशानुसार आर्थिक वर्ष 2018-19 व 2019-20 के लिए विद्युत दर में सुधार किया गया है। इसका क्रियान्वयन 1 सितंबर 2018 से किया गया है। इस अनुसार आर्थिक वर्ष 2019-20 के लिए 1 अप्रैल 2019 से सुधारित विद्युत दर लागू होगा।
यूनिट प्रति यूनिट प्रति यूनिट वृद्धि पैसे प्रति
2018-19 2019-20 यूनिट में
1-100 5.31 5.48 3 प्रतिशत 17
101-300 8.95 9.26 3 प्रतिशत 31
301-500 11.57 11.75 3 प्रतिशत 18