आए दिन हो रहे आनलाइन फ्राड, जिला पुलिस प्रशासन ने किया अलर्ट

 सोशल मीडिया पर ठगों से रहें सावधान  आए दिन हो रहे आनलाइन फ्राड, जिला पुलिस प्रशासन ने किया अलर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-30 12:29 GMT
आए दिन हो रहे आनलाइन फ्राड, जिला पुलिस प्रशासन ने किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, भंडारा । जिले में सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर नागरिकों को संदेश भेजकर रुपए अथवा एटीएम का पासवर्ड मांगकर आॅनलाइन फ्राड किए जा रहे हैं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए सावधान रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर किसी कारण से रुपए मांगे अथवा आॅनलाइन गिफ्ट देने का प्रलोबन दिया तो सावधान रहकर पुलिस की मदद लेने का आह्वान जिला पुलिस दल ने किया है।  पुलिस विभाग ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फेक अकांउट तैयार कर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजी जाती है।

नागरिकों को फेक अकाउंड के जरिए भावुक संदेश जैसे कि अस्पताल में इलाज, दुर्घटना होने पर रुपए मांगे जाते हैं। इसके माध्यम से सामने वाला व्यक्ति रुपए लेकर ठगी करता है। इसी तरह केवाईसी अपडेट करने के बहाने, पार्सल, पुरस्कार तथा गिफ्ट लगने की बात कहकर जीएसटी के रुपए मांगकर ठगी की जाती है। एटीएम कार्ड ब्लाॅक होने के बहाने से ओटीपी क्रमांक प्राप्त कर बैंक खाते से रुपए निकाले जाते हैं। इसी तरह लोन मंजूर होने की जानकारी देकर इंशुरेन्स, लोन, टैक्स, पैनकार्ड आदि दस्तावेजों की पूरा करने के लिए रुपए मांगे जाते है। अपराधियों की इन सभी चालाकियों से बचने नागरिकों को सावधान रहने का आह्वान किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती ने नागरिकों से सोशल मीडिया का उपयोग करते समय किसी भी प्रलोभन न फंसने का आह्वान किया है। साथ ही ठगी होने पर तत्काल नागरिकों को सूचना देने की बात कही गई है।

Tags:    

Similar News