ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन 30 जुलाई को रोजगार के लिए बेरोजगार युवा कर सकेंगे कंपनियों से सीधा सम्पर्क!

ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन 30 जुलाई को रोजगार के लिए बेरोजगार युवा कर सकेंगे कंपनियों से सीधा सम्पर्क!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-30 08:37 GMT
ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन 30 जुलाई को रोजगार के लिए बेरोजगार युवा कर सकेंगे कंपनियों से सीधा सम्पर्क!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी महामारी के समय में युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में 30जुलाई 2021 को वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। वर्चुअल रोजगार मेले में यशस्वी अकेडमी फॉर स्किल पुणे( उज्जैन), नवभारत फर्टिलाइजर प्राय.लिमिटेड इंदौर, जॉब्स लाइन कन्सलटेंसी सेविसस इंदौर (संघी इंडस्ट्रीज गुजरात के लिए),एस.आई.एस.सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर बडवानी, ओवरसीस प्रा.लिमि. आगर एवं एम.पी.कोन भोपाल आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा मशीन ओपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सिक्युरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों के लिए साक्षात्कार लेकर 7000 से 15000 तक के वेतन पर चयन किया जाएगा।

कंपनी में चयन उपरांत नियुक्ति क्रमश: इंदौर गुजरात, भीलवाडा उज्जैन आगर आदि स्थानों पर की जावेंगी। ऑनलाईन रोजगार मेले मे आगर मालवा जिले के आवेदक जिनकी योग्यता 10 वी, 12 वी, आईटीआई, स्नातक एवं 18 से 30 वर्ष तक की आयु है, वे रोजगार मेले में दूरभाष अथवा ऑनलाईन वर्चुअल लिंक meet.google.com/kkq.azii.cme से जुडकर कम्‍पनियों को साक्षात्‍कार दे सकते है। वर्चुअल रोजगार मेले में पंजीयन हेतु गूगल फार्म लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe6hLn2h2kIToOkfpJ1F-Y5reTE-Z-yZfjiFWMHKGxPgz4z1Q/viewform?usp=pp_url के माध्यम से पंजीयन कर सकते है।

प्रभारी रोजगार कार्यालय संजीव पाटील ने बताया कि इस रोजगार मेले में यशस्वी अकेडमी फॉर स्किल पुणे( उज्जैन), के लिए टेलीफोन नंबर.07342525605 से, नवभारत फर्टिलाइजर प्राय.लिमिटेड इंदौर के लिए श्री राज मथला (मोबा-8819060414) पर, जॉब्स लाइन कन्सलटेंसी सर्विसेस इंदौर (संघी इंडस्ट्रीज गुजरात के लिए) श्री शैलेन्द्र (मोबा-9372258396), एस.आई.एस.सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर बडवानी के लिए श्री नरेन्द्र पाटीदार (मोबा-7049819110) एवं एम.पी.कोन भोपाल (आगर) टेलीफोन नंबर 07362259299 चर्चा कर साक्षात्कार दे सकते हैं। साक्षात्कार का समय प्रात: 11.30 से 3.30 बजे तक रहेंगा। अधिक से अधिक संख्या मे आवेदक वर्चुअल रोजगार मेले का लाभ लेकर रोजगार के अवसर प्राप्‍त करें।

Tags:    

Similar News