महिला पत्रकार का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महिला पत्रकार का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला हुआ गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-15 18:00 GMT
महिला पत्रकार का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला हुआ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने एक महिला पत्रकार का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक गाड़ी भी बरामद की है। थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा वादियां/पीड़िता का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की घटना का शीघ्र अनावरण करते हुये 1 अभियुक्त अनुराग पुत्र अमरेन्द्र सिंह निवासी पृथ्वीखेड़ा, थाना बारा, जिला उन्नाव वर्तमान पता एफ-62, सेक्टर-12, नोएडा, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के शिवानी फर्नीचर चौराहा सेक्टर-10 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा वादियां,पीड़िता का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सम्बन्ध में वादिया/पीड़िता की तहरीर पर थाना फेस-1 पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पीड़िता ने 14 दिसंबर को मामला पंजीकृत कराया था। जिसका शीघ्र अनावरण करते हुए गठित टीम द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गाड़ी सल्टोस रजि. नं. यूपी 16 डीएल 2335 के गिरफ्तार किया गया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News