शादी के तीसरे दिन दूल्हा खेत में जाकर फांसी पर लटका
माजलगांव शादी के तीसरे दिन दूल्हा खेत में जाकर फांसी पर लटका
डिजिटल डेस्क, माजलगांव । शादी के तीसरे दिन एक दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि दूल्हा व दुल्हन ने श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा की । पूजा खत्म होने के बाद दूल्हा परिजनों को न बताते हुए घर से बाहर चला गया कुछ घंटे बाद पड़ोसियों ने दूल्हे का शव खेत में लटका हुआ मिलने की जानकारी दी तो सभी के पैरों चले जमीन खिसक गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक माजलगांव तहसील से पांडुरंग रामकिशन डाके ( 26) निवासी अपनी खेती का कामकाज संभालता था । तीन दिन पहले माजलगांव में एक लड़की के साथ उसका धूमधाम से विवाह हुआ। शादी के तीसरे दिन घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना थी । पूजा अर्चना खत्म होने के बाद गांव के लोग तथा रिश्तेदार भोजन करने के लिए बैठे थे किंतु दूल्हा पांडुरंग डाके किसी को न बताते हुए घर से बाहर चला गया । कुछ घंटे बाद पड़ोसी किसान को पांडुरंग का शव खेत पर लटकता हुआ दिखाई दिया। उसके तुरंत परिजनो को सूचना दी। सभी गांववासी सहित परिजन मौके पहुंचे । पुलिस को सूचना देने पर दिंदुड पुलिस मौके पर पहुंची। प़ंचनामा कर शव को माजलगांव के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौंपा । दिंदुंड पुलिस निरीक्षक पुंडगे ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक जानकारी सामने आएगी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।