छात्रवृत्ति मिलने पर रिशिता ने मामा जी को दिया धन्यवाद (खुशियों की दास्ताँ)!
खुशियों की दास्ताँ छात्रवृत्ति मिलने पर रिशिता ने मामा जी को दिया धन्यवाद (खुशियों की दास्ताँ)!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-18 09:38 GMT
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा आगर मालवा निवासी रिशिता सोलंकी कहती है कि वो द शेफर्ड स्कूल में कक्षा 8 वीं की छात्रा हैं। रिशिता बताती है कि उन्हें लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कक्षा छटवीं की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की गई है।जिला स्तर पर आयोजित लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में रिशिता को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया।
रिशिता ने खुश होकर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे मामाजी ने हम छात्राओं के लिए बहुत कुछ किया है। आज मुझे 2000 रुपये की छात्रवृत्ति मिली है ।इस योजना के क्रियान्वयन पर बेहद खुश होकर रिशिता ने बताया कि उसे इस योजना से पढऩे में सहायता मिल रही है। रिशिता कहती है कि हम बालिकाओं की समृद्धि के लिए योजनाएं संचालित कर क्रियान्वयन करने के लिए मैं मामा जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।