वृद्धा का मकान जलाया, दुर्गेश पसेरकर सहित तीन गिरफ्तार
वृद्धा का मकान जलाया, दुर्गेश पसेरकर सहित तीन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,नागपुर। सोनेगांव क्षेत्र में एक वृद्ध महिला के मकान को आग लगाकर उसे जलाकर मारने की कोशिश किए जाने के मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी दुर्गेश पसेरकर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपी दुर्गेश पसेरकर और संजय धुर्वे को सोनेगांव पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 19 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जिस वृद्ध महिला का घर जलाकर उसे मारने की कोशिश की गई, उसकी बेटी की शिकायत पर मुन्ना यादव, पंजू तोतवानी सहित 4 आरोपियों के खिलाफ एक विवादित जमीन के मामले में एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
अपराध शाखा पुलिस की यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय तलवारे व सहयोगियों ने कुख्यात बदमाश दुर्गेश पसेरकर व उसके दोनों साथियों को बुधवार को गिरफ्त में लिया। आरोपी दुर्गेश और संजय को सोनेगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया। इंद्रप्रस्थनगर में गत शनिवार को एक 80 वर्षीय गेडाम नामक वृद्ध महिला के घर में पसेरकर ने साथियों के साथ आग लगाकर उसे जीवित जलाने की कोशिश की थी। इस घटना में पीड़ित महिला के घर में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए। दुर्गेश पसेरकर के खिलाफ उसकी रिश्तेदार महिला ने हुड़केश्वर थाने में भी धमकाने का मामला दर्ज कराया है।