टैक्स न घटाने पर कार्यालय में ठोकेंगे ताला
गड़चिरोली टैक्स न घटाने पर कार्यालय में ठोकेंगे ताला
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। नगर परिषद प्रशासन ने हाल ही में टैक्स वृद्धि का निर्णय लेते हुए नगर वासियों को सुधारित टैक्स का वितरण किया है। इस सुधारित टैक्स में बड़े पैमाने पर वृद्ध्रि किए जाने से महंगाई के इस दौर में नागरिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस कारण नगर परिषद प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मंगलवार को राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नप कार्यालय पर दस्तक दी। आगामी आठ दिनों के भीतर बढ़ाया गया टैक्स कम न करने पर कार्यालय को ताला जड़ने की चेतावनी भी इस समय दी गयी।
नगर परिषद के प्रभारी मुख्याधिकारी रवींद्र भांडारवार को सौंपे गये ज्ञापन में रायुकां कार्यकर्ताओं ने बताया कि, नगर वासियों को हर वर्ष घर और पानी का टैक्स नप प्रशासन को अदा करना पड़ता है। इसके पूर्व साधारण व्यक्ति को घर टैक्स के लिए 800 से 1 हजार रुपए अदा करने पड़ते थे। लेकिन नप प्रशासन द्वारा सुधारित टैक्स जारी करने के कारण अब लोगों को 4 से 6 हजार रुपए का टैक्स अदा करना पड़ेगा। लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच नप प्रशासन ने भी आम लोगों की कमर तोड़ने का कार्य किया है। सुधारित टैक्स को तत्काल रद्द कर पुराना टैक्स लागू करना, टैक्स वृद्धि लोगों को मंजूर नहीं,
पुन: घरों की नापजोख करने आदि समेत अन्य मांगों को लेकर रायुकां कार्यकर्ताओं ने नप कार्यालय पर दस्तक दी। मांगों का निवारण आगामी 8 दिनों के भीतर न होने पर कार्यालय को ताला जड़ने की चेतावनी भी इस समय दी गयी। इस समय रायुकां के विधानसभा अध्यक्ष रूपेश वलके, अक्षय मेश्राम, विनोद सहारे, हेमराज लांजेवार, विवेक कांबले, सुरेश खोब्रागडे, मुजाहिद पठान, दीपक नंदेश्वर, नामदेव येमुलवार, बाबुलाल रामटेके, ओमप्रकाश मेटे, शकील पठान, रूपाली वलके, शाहरूख पठान, मनोज बेसरकर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।