भाजपा सांसद के आपत्तिजनक बोल,कहा कलेक्टर को थप्पड़ मारने से चलती है नेतागिरी
मध्य प्रदेश भाजपा सांसद के आपत्तिजनक बोल,कहा कलेक्टर को थप्पड़ मारने से चलती है नेतागिरी
डिजिटल डेस्क, रीवा, भारत भूषण श्रीवास्तव। एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के आपत्तिजनक बोल सामने आए। जिसको लेकर बुधवार को सोशल मीडिया में चर्चाएं भी शुरू हो गई ओर उनका वीडियो भी वायरल होने लगा। सासंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीधेतौर पर कह दिया कि कलेक्टर को थप्पड़ मारने से साल दो साल के लिए नेतागिरी पक्की हो जाती थी, पहले के जमाने में हम भी इंतजार करते थे कि कब कलेक्टर से मुलाकात हो और उन्हे थप्पड़ जड़कर अपनी राजनीतिक शुरूआत की जाए।
दरअसल, बुधवार को रीवा के राजकपूर ऑडिटोरियम में स्व.भगवतशरण माथुर जयंती समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल व सांसद गिरीश गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान संबोधित करने के लिए सांसद जनार्दन मिश्रा को आमंत्रित किया गया। इसी दौरान उनके आपत्तिजनक बोल सामने आए।
कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट
इस मामले को कांग्रेस ने भी आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो के हिस्से को ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि भाजपा के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के अधिकारियों के प्रति विचार कैसे हैं? वीडियो में मिश्रा कहते नजर आ रहे हैं कि मैं तो उद्दंड किस्म का आदमी था। और लोग मानते थे कि कलेक्टर को एक थप्पड़ मार दो तो साल भर-दो साल की नेतागीरी पक्की हो जाती थी। हम ताकते रहते थे और मौक़ा भी मिल जाता था, कभी कॉलर पकड़ लेते, कभी तमाचा, कभी किसी पर कुर्सी फेंकना।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 13, 2022