युद्धस्तर पर शुरू हुआ ओबी की मरम्मत का काम

टीम पहुंची युद्धस्तर पर शुरू हुआ ओबी की मरम्मत का काम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-29 07:17 GMT
युद्धस्तर पर शुरू हुआ ओबी की मरम्मत का काम

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर।   बल्लारशाह फुट ओवरब्रिज का हिस्सा ढहने की घटना के बाद जिलाधीश विनय गौड़ा ने बल्लारशाह स्टेशन पर पहुंचकर फुट ओवरब्रिज के आडिट के आदेश दिए हैं। उन्होंने रेल विभाग के अधिकारियों से घटना की जानकारी हासिल की।  वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीआरएम ऋचा खरे मौके पर पहुंची और रेल अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देकर क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत का काम शुरू करवाया गया है, जिससे पुल के मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू है। इस दौरान प्लेटफार्म क्रं. 1 से ट्रेनों का आवागमन रोक दिया है। वहीं प्लेटफार्म 2, 3, 4 और 5 से सुचारू ट्रेन का आवागमन हो रहा है। मरम्मत का काम रात तक होने की संभावना जताई जा रही थी।  घटना के बाद रेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बल्लारशाह में डेरा डाले हुए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे पुलिस फोर्स का अतिरिक्त बल बुलाया गया है। बताया जाता है कि, जनवरी माह में ब्रिज का स्ट्रक्चर ऑडिट हुआ था, जिसमें ओके पाया गया था। ऐसे में यह घटना कैसे हुई? इस पर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच सोमवार की रात को इस संबंध में बैठक होनेवाली थी।  
 

Tags:    

Similar News