समस्याओं को लेकर नर्सेस ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ की चर्चा

आश्वासन समस्याओं को लेकर नर्सेस ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ की चर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-21 12:39 GMT
समस्याओं को लेकर नर्सेस ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ की चर्चा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद नर्सेस संगठन गड़चिरोली के पदाधिकारियों ने नर्सेस की विभिन्न समस्या व मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दावल सालवे के साथ बैठक लेकर चर्चा की। इस समय जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सालवे ने नर्सेस की समस्या हल करने का आश्वासन दिया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। ऐसी बात संगठन की महिला पदाधिकारियों ने कही है। 
नर्सेस संगठन की सेवा विषयक समस्या समेत विभिन्न मांगों को लेकर 20 जून को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था। इसी बीच जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सालवे के साथ बैठक आयोजित कर नर्सेस संगठन की विभिन्न मांगों संदर्भ में चर्चा की गई। जहां पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सालवे ने समस्या हल करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों से 7 दिनों की अवधि मांगी। जिसके बाद नर्सेस संगठन ने अपना अनशन खारिज किया है। लेकिन सात दिनों के भीतर समस्या हल न होने पर 27 जून से बेमियादी अनशन करने की चेतावनी नर्सेस संगठन की पदाधिकारियों ने दी है। इस समय नर्सेस संगठन की अध्यक्ष माया सिरसाट, प्रभारी अध्यक्ष नीलू वानखेड़े, उपाध्यक्ष वंदना लोणारे, विद्या आड़ेपवार, आशा कोकोड़े, प्रणाली मेश्राम, मंगला मेश्राम, बबिता कुबरे, सिड़मा, पार्वती पेंदाम समेत अन्य महिला पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News