एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, विधायक भी धरना में बैठे, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग

मध्य प्रदेश एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, विधायक भी धरना में बैठे, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-23 17:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कटनी/बड़वारा। हाल ही में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष बीए के छात्र छात्राओं का परिणाम सामने आया है,जिसमें कटनी जिले के तिलक कॉलेज के साथ-साथ बड़वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का भी परीक्षा परिणाम खराब आया है। बड़वारा कालेज के 250 परीक्षार्थियों में मात्र 8 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसे लेकर राष्ट्रीय छात्र संगठन ने  मंगलवार को बड़वारा शासकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना देकर प्रदर्शन किया। बड़वारा विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह भी धरना में बैठे। विधायक ने कहा कि इससे पूर्व में भी बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के खराब नतीज आए थे एक बार फिर बीए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम पर गड़बड़ी की गई है जिससे मेरे विधानसभा के सैकड़ों छात्र.छात्राओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।

महाविद्यालय प्रशासन को त्वरित संज्ञान में लेते हुए परीक्षा परिणाम प्रक्रिया की जांच करानी होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। धरना में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल, अवध यादव, ताहिर अंसारी, भूपेंद्र कुशवाहा, विकास कुशवाहा, शेलेंद्र कोल, रोहित यादव, विपिन रावत, कविता गोस्वामी,  वंशिका चौहान,  अवंतिका चौहान, सुरुचि रजक, ईशा मोहोबिया, दिव्या दुबे, अमीषा पटेल, संजना सिंह, आरती विश्कर्मा, रिंकी कुशवाहा, रितिका  मौर्य, सुधा केवट, देवकी रजक, सरस्वती सिंह, रेशमा सिंह, नारायण विश्कर्मा, गणेश यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Tags:    

Similar News