अब रायपुर में आमने-सामने होंगे रूस और यूक्रेन, आज से शुरू होने वाले शतरंज के महाकुंभ में जुटेंगे 15 देशों के खिलाड़ी

इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट अब रायपुर में आमने-सामने होंगे रूस और यूक्रेन, आज से शुरू होने वाले शतरंज के महाकुंभ में जुटेंगे 15 देशों के खिलाड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-17 12:53 GMT

डिजिटल डेस्क, रायपुर। करीब नौ माह से जंग के मैदान में एक दूसरे से जूझ रहे रूस और यूक्रेन अब रायपुर में शतरंज की बिसात पर आमने-सामने होंगे। मौका होगा छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का। इसमें भारत, रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया, अमेरिका, कजाकिस्तान , मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नेपाल से खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। टूर्नामेंट 19 से 28 सितम्बर तक चलना है इसके पहले आज (रविवार-18 सितंबर) को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

500 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के इस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 3 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फिडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स मास्टर सहित 500 देशी-विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके जॉर्जिया के अनुभवी ग्रैंड मास्टर लेवान पंतसुलाइया को शीर्ष वरीयता प्रदान की गई है। वहीं रूस के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको को तीसरी वरीयता मिली है।

Tags:    

Similar News