अब शारीरिक परीक्षा पास करने वालों की ही होगी लिखित परीक्षा

बदलाव अब शारीरिक परीक्षा पास करने वालों की ही होगी लिखित परीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-09 12:10 GMT
अब शारीरिक परीक्षा पास करने वालों की ही होगी लिखित परीक्षा

डिजिटल डेस्क, वर्धा। राज्य की पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया। इस समय चालू भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसके आगे होनेवाली पत्येक पुलिस भर्ती प्रक्रिया शारीरिक जांच द्वारा शुरू की जाएगी। इस जांच में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की ही लिखित परीक्षा ली जाएगी ऐसा निर्णय लिया गया। पुलिस बॉइज एसोसिएशन के निवेदन में हस्तक्षेप करने से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को बड़ा फायदा होगा। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सेवा में हो अथवा निवृत्त हो इनके पाल्य को पुलिस पाल्य के रूप में पुलिस भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

विविध क्षेत्रों  में शिक्षा की के योग्यता अनुसार अनुकंपा की जगह भरी जाए। 2005 के बाद भर्ती हुए सभी कर्मचारी व अधिकारियों को सेवानिवृत्त के बाद आजीवन पेंशन योजना शुरू की जाए। ऐसी विविध मांगों को लेकर पुलिस बॉइज एसोसिएशन महाराष्ट्र राज्य संलग्नित महिला आघाडी के संस्थापक अध्यक्ष किशोर सुरेश ढोने के नेतृत्व में 2019 शीतसत्र पर मोर्चा निकालकर निवेदन दिया गया था। निवेदन में हस्तक्षेप करने से आखिरकार राज्य की पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया। पुलिस भर्ती की प्रक्रिया पहले जैसी होने से एसोसिएशन का युवाओं ने स्वागत किया।  
 

Tags:    

Similar News