संडे का लॉकडाउन खत्म: मध्य प्रदेश में रविवार को भी खुलेंगे बाजार, कल से सिर्फ नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा

संडे का लॉकडाउन खत्म: मध्य प्रदेश में रविवार को भी खुलेंगे बाजार, कल से सिर्फ नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-26 14:18 GMT
संडे का लॉकडाउन खत्म: मध्य प्रदेश में रविवार को भी खुलेंगे बाजार, कल से सिर्फ नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब रविवार को लॉकडाउन भी खत्म कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। कल यानी 27 जून से व्यापारी दुकानें खोल सकेंगे और सामान्य आवाजाही जारी रहेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। हमारी पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, हम तत्काल प्रभाव से रविवार के कोरोना कर्फ्यू को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियां जारी रखना हों, वे नियमानुसार कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियां चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा।

सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में आज वैक्सीनशन में फिर रिकॉर्ड बना है। 26 जून शाम 7.30 बजे तक मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत 9,64,756 डोज़ेज़ नागरिकों को लगाये जा चुके हैं। हम जीवन की सुरक्षा के इस वैक्सीन के चक्र को तेजी से बढ़ा रहे हैं। हम सावधान रहे, तो कोई और लहर नहीं आयेगी। सावधानी में ही पूरी सुरक्षा है। आप सभी से अपील है कि कोविड 19 नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए निश्चिन्त न रहें, मास्क लगाएं और कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन जरूर करें।

मध्य प्रदेश में एक हजार से कम एक्टिव केस 
Covid19india वेबसाइट के मुताबिक मध्य प्रदेश में 990 एक्टिव केस हैं। जिनमें से प्रदेश के चार बड़े शहर राजधानी भोपाल में 299, इंदौर 195, जबलपुर 47, ग्वालियर में 8 केस हैं।  

Tags:    

Similar News