अब सभी को मिलेगा जमीन का प्राॅपर्टी कार्ड
विधायक होली बोले अब सभी को मिलेगा जमीन का प्राॅपर्टी कार्ड
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी(गड़चिरोली) | गांव-गांव में जमीन को लेकर विवाद निर्माण होती है। यह विवाद समाप्त होकर अब प्रत्येक नागरिकों को अपने हक्क के जमीन की प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा। ऐसा प्रतिपादन गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली ने किया। चामोर्शी तहसील के आमगांव (म) में ड्रोन सर्वेक्षण के शुभारंभ अवसर पर वह बोल रहे थे। इस समय चामोर्शी के उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, संवर्ग विकास अधिकारी, भूमि अभिलेख विभाग के अधिकारी, सरपंच जोत्सना गवारे समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भूमि अभिलेख व ग्रामविकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वामीत्व योजना अंतर्गत ड्रोन सर्वे कार्य का शुभारंभ विधायक डा. होली के हाथों किया गया। इस ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से सभी के जमीन की गिनती किया जाएगा। पश्चात उन्हें जमीन की प्रॉपर्टी कार्ड दिया जाएगा। जिससे अब प्रत्येक जमीन की मालिकना हक्क प्रत्येक को मिलेगा।