अब रात के समय ब्लड बैंक में रहेंगे डॉक्टर

गोंदिया अब रात के समय ब्लड बैंक में रहेंगे डॉक्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-11 07:33 GMT
अब रात के समय ब्लड बैंक में रहेंगे डॉक्टर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया मेडिकल कालेज के नियंत्रण में संचालित बाई गंगाबाई जिला महिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक प्रशासन की लापरवाही के चलते रात के दौरान डाक्टर के बिना ब्लड बैंक का कामकाज चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में ब्लड बैंक व मेडिकल कालेज प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया था। इसे गंभीरता से लेते हुए गोंदिया मेडिकल कालेज के डीन ने तत्काल ब्लड बैंक में रात के दौरान डाक्टर तैनात करने के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि बाई गंगाबाई जिला महिला अस्पताल में ब्लड बैंक संचालित है। इस ब्लड बैंक से प्रतिदिन 30 से 35 जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। वहीं रक्त संकलित किया जाता है।

रक्त संकलित करना एवं ब्लड देने की प्रक्रिया पूरी करना डाक्टरों के माध्यम से की जाती है। दिन में तो डाक्टर अपना कामकाज करते हैं, लेकिन रात के दौरान अटेंंडेंट के भरोसे ही ब्लड बैंक का कामकाज छोड़कर डाक्टर अनुपस्थित रहते हैं। डाक्टरों की जांच के बिना ही रात के दौरान रक्त दिया जाता है जो, मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ जैसा ही है। इस संदर्भ में दैनिक भास्कर ने समाचार प्रकाशित कर गोंदिया मेडिकल कालेज प्रशासन की लापरवाही उजागर करने का कार्य किया। जिसकी गंभीरता समझते हुए तत्काल मेडिकल कालेज के डीन ने रात के दौरान डाक्टरों को उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं। 
 

Tags:    

Similar News