अब सी-60 कमांडोज को मिलेगा दोगुना भत्ता
गड़चिरोली अब सी-60 कमांडोज को मिलेगा दोगुना भत्ता
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। देश के नक्शे में नक्सली लाल कॉरिडोर में शामिल गड़चिरोली जिले में नक्सलियों से निपटने के लिए सी-60 (विशेष अभियान) दल की स्थापना की गयी है। इन जवानों का मनोबल और अधिक बढ़ाने और नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए राज्य के गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक अहम फैसला लिया है। अब सुरक्षाबल के जवानों को 4 नहीं बल्कि 8 हजार रुपए कमांडो भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। आगामी जुलाई माह से यह भत्ता कमांडोज को दिया जाएगा। बता दें कि, जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के. पी. रघुवंशी के कार्यकाल में वर्ष 1992 में सी-60 दल की स्थापना की गयी।
शुरुआत में 60 जवानों को लेकर केवल एक ही दल स्थापित किया गया। इस दल का कार्य केवल नक्सलियों से निपटना था। इस दल में शामिल जवानों को गुरिल्ला युद्ध के लिए तैयार किया गया। खासकर इस दल में स्थानीय आदिवासी युवाओं को मौका दिया गया है। दल का मुखिया यानि कमांडर भी आदिवासी जवान को ही बनाया जाता है। हैदराबाद, बिहार, नागपुर जैसे शहरों में इन जवानों के लिए विशेष प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है। जवानों को इस दल में शामिल होने के पूर्व कई तरह की टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है। जिसमें उनका मानसिक और शारीरिक बल देखा जाता है। जैसे ही पुलिस विभाग के आला-अधिकारियों को नक्सलियों के ठिकानों की जानकारी मिलती है, सी-60 जवानों को नक्सल खोज अभियान पर रवाना कर दिया जाता है। दिन-रात जंगलों की खाक छानकर यह जवान नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं। इन जवानों द्वारा की गयी कार्रवाइयों में अब तक नक्सली आंदोलन के कई बड़े नेता और बड़े कैडर के नक्सली ढेर हुए हैं। बुधवार को गृह मंत्रालय ने भत्ते में दोगुना वृद्धि करने का फैसला लिया है। फैसले के तहत अब सी-60 कमांडोज को 8 हजार रुपए कमांडो भत्ता मिलेगा। नक्सली आंदोलन को जड़ से खत्म करने और जवानों का हौसला आफजाई करने के इरादे राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य सरकार के इस फैसले के कारण जवानों में खुशी व्यक्त की जा रही है।