कुख्यात केबल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
कृषि पंपो से उड़ाता था वायर कुख्यात केबल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
डिजिटल डेस्क, शिरजगांव कस्बा ( अमरावती)। शिरजगांव थाना क्षेत्र में कृषि पंपों के केबल चुराने के मामले में कुख्यात मध्य प्रदेश के बैतूल के सवी केशव बारस्कर (34, आनंदवाड़ी) को दबोचने में पुलिस ने सफलता मिली है। गुप्त जानकारी के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने उसे दबोचा। कारंजा बहिरम के किसान विलास गवई ने 6 तारीख को उनके खेत से 60 फीट केबल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुराए जाने की शिकायत दर्ज करवायी थी।
थानेदार प्रशांत गिते ने अपराध दर्ज कर जांच आरंभ कर दी थी। उनके मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अमोल मानवतकर ने अमोल नंदरधने, अभय हरदे, एएसआई सतीश पुनसे, जमादार सुनील खेरडे की टीम ने जांच आरंभ कर दी। गुप्त जानकारी के आधार पर बहिरम यात्रा क्षेत्र में कबाड़ और प्लास्टिक जमा करने वाले एक संदिग्ध से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर 1 किलो जला हुआ तांबे का तार और तार काटने की सामग्री बरामद हुई। शिरजगांव कस्बा पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।