बिजली ही नहीं और लगा दिए कम्प्यूटर

गड़चिरोली बिजली ही नहीं और लगा दिए कम्प्यूटर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-23 10:06 GMT
बिजली ही नहीं और लगा दिए कम्प्यूटर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  जिले के सभी स्कूलों को 100 फीसदी डिजिटल करने का ढिंढोरा पीटते हुए शिक्षा विभाग में डिजिटल स्कूल की मुहिम आंरभ की थी। मात्र वर्तमान स्थिति में यह मुहिम ठंडे बस्ते में दिखाई दे रही है। जिसके चलते  डिजिटल  स्कूल के नाम पर स्कूलों में पहुंचाई गई  डिजिटल सामग्री भी धूल खाते दिखाई दे रही है। फलस्वरूप इस मामले को गंभीरता से लेकर शिक्षा विभाग  डिजिटल  स्कूलों का कार्य पूर्ण कर जिले के छात्रों को नई तकनीकी की शिक्षा प्रदान करेें, ऐसी मांग जिले के अभिभावकों द्वारा की जा रही है।  गौरतबल है कि, जिले के छात्रों को आधुनिक सामग्री का इस्तेमाल कर शिक्षा देने पर उनमें शिक्षा के प्रति चाह बढ़ेगी, तथा कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति में भी अधिक रहकर छात्रों का ध्यान पढ़ाई में रहेगा। इस उद्देश्य से राज्य के समूचे स्कूलों में  डिजिटल यंत्रणा लगाने का आदेश राज्य सरकार द्वारा दिया गया था।

बता दें कि,  डिजिटल  स्कूल बनाने के लिये सरकार द्वारा किसी भी तरह की निधि का प्रावधान नहीं किया गया था। वहीं मार्च 2017 तक सभी स्कूलों को  डिजिटल  करने का अल्टीमेटम भी दिया गया था। जिसके बाद स्कूलों के शिक्षक गांव-गांव जाकर तथा चंदा जमा कर स्कूलों में  डिजिटल सामग्री की खरीदी की। अनेक स्कूलों के शिक्षकों ने तो अपनी जेब से इस कार्य के लिये पैसे लगाए हंै। मात्र इस कार्य के लिये सरकार गंभीर नहीं दिखाई देने के कारण अनेक स्कूलों ने  डिजिटल  सामग्री नहीं खरीद पाए। बता दंे कि, अब तक जितनी स्कूल  डिजिटल  हुए हंै, उनमें भी कुछ ही स्कूलों की संख्या बढ़ पाई है। ऐसे में जिले के अनेक स्कूलों में अब तक बिजली की सुविधा ही नहीं पहुंच पाई है। जिसके कारण स्कूलों में खरीदी गई  डिजिटल  सामग्री धूल खाते पड़ी दिखाई दे रही है और छात्रों को भी नई शिक्षा प्रणाली का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Tags:    

Similar News