यवतमाल और वाशिम में सीजीएचएस आरोग्य केन्द्र खोलने का प्रस्ताव नहीं : भारती पवार

लोकसभा में दी जानकारी यवतमाल और वाशिम में सीजीएचएस आरोग्य केन्द्र खोलने का प्रस्ताव नहीं : भारती पवार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-11 13:48 GMT
यवतमाल और वाशिम में सीजीएचएस आरोग्य केन्द्र खोलने का प्रस्ताव नहीं : भारती पवार

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि इस समय महाराष्ट्र में वाशिम, यवतमाल, परभणी और उस्मानाबाद शहरों में आरोग्य केन्द्रों की स्थापना को कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि प्रदेश के चंद्रपुर, नासिक और औरंगाबाद में नए सीजीएचएस आरोग्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती पवार ने लोकसभा में लिखित उत्तर में दी।

डॉ पवार ने यह जानकारी शिवसेना सांसद भावना गवली के एक सवाल के जवाब में दी। उन्होने कहा कि नए आरोग्य केन्द्रों को खोला जाना वित्त मंत्रालय के अनुमोदन से पदों के सृजन सहित संसाधनों की उपलब्धता के मानदंडों के पूरा करने के अधीन होता है। उन्होने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान कोच्चि, बागपत, सोनीपत, ग्वालियर, कुन्नुर और कोझिकोड में नए सीजीएचएस आरोग्य केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस दौरान नागपुर में वाड़ी और कोलकाता में ईशापोर में आरोग्य केन्द्रों को उन्नत किया गया है। मंत्री ने बताया कि सरकार ने ईटानगर, चंडीगढ़,  दिल्ली, पंचकुला, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंद्रपुर, कोयम्बटूर तथा गाजियाबाद में सीजीएचएस आरोग्य केन्द्र खोलने को मंजूरी दी गई है। 

Tags:    

Similar News