लॉयड्स् मेटल्स कंपनी में नहीं अग्निशमन की व्यवस्था

चंद्रपुर लॉयड्स् मेटल्स कंपनी में नहीं अग्निशमन की व्यवस्था

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-23 10:27 GMT
लॉयड्स् मेटल्स कंपनी में नहीं अग्निशमन की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। विगत दिनों लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी कंपनी में ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने से सुरक्षा का गंभीर सवाल निर्माण हो गया था। दरम्यान कंपनी में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं होने के चलते बाहर से फायर वाहनों को बुलाना पड़ा। ऐसे में कंपनी ने तत्काल अग्निशमन की व्यवस्था करें अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी एमआईएमआईएम घुग्घुस ने की है। इस संबंध में औद्योगिक सुरक्षा व स्वास्थ्य संचालनालय के उपसंचालक को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि, औद्योगिक नगरी घुग्गुस में स्थित लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी कंपनी का कारखाना कई वर्षों  से है किंतु यहां सुरक्षा साधन सामग्री का इंतजाम नहीं होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। अब तक कई कामगारों की मत्यु हो चुकी है। इसके बावजूद कंपनी के अधिकारी कामगारों की सुरक्षा को लेकर अनदेखी कर रहे हैं।

18 जून को शाम के समय कंपनी के ट्रांसफार्मर को भीषण आग लग गई, ऊंचाई तक आग की लपटें उठी, यह देख घुग्गुस समेत आसपास के गांव के घबरा गए। कुछ लोग कंपनी की ओर भागे। क्योंकि उनके परिवार के सदस्य कंपनी में काम कर रहे थे, मात्र आग बुझाने के लिए कंपनी के पास अग्निशमन व्यवस्था नहीं थी। इस कारण विविध स्थानों से अग्निशमक वाहनों को बुलाना पड़ा। घटना 6 बजकर 45 मिनट की है और अग्निशमन के वाहन विविध स्थानों से बुलाने के कारण से 7.45 को कारखाने में पहुंची। इतनी बड़ी व पुरानी कंपनी में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं होना एक गंभीर मामला है।  साथ ही कामगार व परिसर के नागरिकों के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। ऐसे में 15 दिन के भीतर कंपनी में अग्निशमन सिस्टम क्रियान्वित नहीं किया गया तो एआईएमआईएम पार्टी घुग्गुस के नागरिकों के साथ मिलकर तीव्र आंदोलन करेगी। इसके लिए शासन-प्रशासन के साथ कंपनी प्रबंधन जिम्मेदार रहेगा, ऐसी चेतावनी पार्टी शहर अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी ने सोमवार को दिए ज्ञापन के माध्यम से दी है। 
 

Tags:    

Similar News