छत्तीसगढ़ में कोई इमरजेंसी लागू नहीं, हुंकार रैली निकाली जाएगी : चंंदेल

रायपुर छत्तीसगढ़ में कोई इमरजेंसी लागू नहीं, हुंकार रैली निकाली जाएगी : चंंदेल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-27 08:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क, रायपुर। आगामी 11 नवंबर को  बिलासपुर में भाजपा की प्रस्तावित महतारी हुंकार रैली से पहले रैली, जुलूस, धरना आंदोलन पर प्रशासनिक प्रतिबंध लगाने का मामला अब तूल पकडऩे लगा है। इस मुद्दे को लेकर छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई इमरजेंसी लागू नहीं है और न ही कांग्रेस में भाजपा की रैली को रोकने का दम है। संविधान में प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का सबको हक है। सरकार की कमी और जनविरोधी कामों को आइना दिखाना विपक्ष का काम है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले बिलासपुर में 11 नवंबर को हुंकार रैली हर हाल में निकाली जाएगी।

Tags:    

Similar News