केवलारी तहसील के फरार बाबू का अब तक नहीं मिला कोई सुराग
सिवनी केवलारी तहसील के फरार बाबू का अब तक नहीं मिला कोई सुराग
Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-03 16:52 GMT
डिजिटल डेस्क, सिवनी। 279 मनगढंत लोगों के नाम राहत राशि के फर्जी प्रकरण तैयार कर 40 अलग-अलग खातों में 4-4 लाख रूपए डलवाकर 11.16 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले केवलारी तहसील के फरार बाबू सचिन दहायत का गुरूवार को भी सुराग नहीं लग पाया। घोटाला उजागर होने की आशंका के चलते 7 नवंबर से गायब सचिन की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी है। इस मामले में केवलारी पुलिस अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कोतवाली एसडीओपी भगत सिंह गोठरिया ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फरार बाबू का पता लगाया जा रहा है।