सीएम नीतीश ने किया पटना और बिहार संग्रहालय का भ्रमण, कहा- एक हिस्से में खुदाई कराना है आवश्यक

बिहार सीएम नीतीश ने किया पटना और बिहार संग्रहालय का भ्रमण, कहा- एक हिस्से में खुदाई कराना है आवश्यक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-17 16:00 GMT
सीएम नीतीश ने किया पटना और बिहार संग्रहालय का भ्रमण, कहा- एक हिस्से में खुदाई कराना है आवश्यक
हाईलाइट
  • सीएम ने पटना एवं बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाले टनल की जानकारी ली

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना संग्रहालय का भ्रमण कर वहां चलाए जा रहे अपग्रेडेशन एवं एक्सटेंशन कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना संग्रहालय के एक हिस्से में खुदाई कराना आवश्यक है, जिससे पुरातात्विक अवशेषों की प्राप्ति से यहां के इतिहास के बारे में और विशेष जानकारी मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री पटना संग्रहालय पहुंचे और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पटना संग्रहालय के ग्राउंड प्लान, पटना म्यूजियम सब-वे लेबल प्लान तथा पटना संग्रहालय एवं बिहार संग्रहालय की अंडरग्राउंड कनेक्टिविटी को लेकर प्रस्तावित सब-वे की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय एवं बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाले अंडरग्राउंड टनल (पाथ) बनाने की योजना की विस्तृत जानकारी ली और निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा, बड़ी संख्या में लोग पटना संग्रहालय एवं बिहार संग्रहालय आते हैं और आगे भी आएंगें, इसे ध्यान में रखते हुये यहां पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए जिससे यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगे कहा, पाटलिपुत्र एक ऐतिहासिक स्थल है। पुरातात्विक ²ष्टिकोण से पटना संग्रहालय का यह स्थल काफी महत्वपूर्ण है। इस ²ष्टिकोण से पटना संग्रहालय के एक हिस्से में खुदाई कराना आवश्यक है, जिससे पुरातात्विक अवशेषों की प्राप्ति से यहां के इतिहास के बारे में और विशेष जानकारी मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय के बाद बिहार संग्रहालय का भी निरीक्षण किया और पटना संग्रहालय एवं बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाले अंडरग्राउंड पाथ के निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दोनों संग्रहालयों को देखने के बाद नए प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण के लिए फुलवारीशरीफ के मुरादपुर, बिहटा के नेउरा तथा कन्हौली में स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित कई अधिकारी भी साथ रहे।

(आईएएनएस )

Tags:    

Similar News