Corona virus: बिहार में कोरोना का नया मरीज मिला, संक्रमित की संख्या हुई चार

Corona virus: बिहार में कोरोना का नया मरीज मिला, संक्रमित की संख्या हुई चार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-25 07:30 GMT
Corona virus: बिहार में कोरोना का नया मरीज मिला, संक्रमित की संख्या हुई चार
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना का नया मरीज मिला
  • मामलों की संख्या 4 हुई

डिजिटल डेस्क, पटना (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जहां लगातार प्रयासरत हैं, वहीं लॉकडाउन के बाद बिहार में एक और मरीज के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। कोरोना वायरस से संक्रमित युवक पिछले दिनों गुजरात से बिहार वापस लौटा है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पटना में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज सामने आया है। इससे बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

अधिकाारी ने बताया, यह युवक पटना का रहने वाला है, जो इसी महीने गुजरात के गांधीनगर से वापस लौटा था। अधिकारी ने बताया कि मरीज को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार में चार लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत रविवार को हो गई थी। इस बीच, सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर नजर आ रही है।

 

Tags:    

Similar News