आष्टी और नगर के बीच दौड़ेगी नई छुक-छुक गाड़ी

मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री ,रेलवे मंत्री करेंगे उद्घाटन  आष्टी और नगर के बीच दौड़ेगी नई छुक-छुक गाड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-22 10:03 GMT
आष्टी और नगर के बीच दौड़ेगी नई छुक-छुक गाड़ी

डिजिटल डेस्क, बीड।   बीड जिले में 23 सिंतबर से आष्टी  और नगर के बीच नई ट्रेन शुरू  होने जा रही है जिसका उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है ।  उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ,उपमुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस सहित नेताओं का काफिला बीड आ रहा है।  कार्यक्रम के लिए रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । आष्टी और नगर के बीच नई ट्रेन शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। ट्रेन की मांग काफी समय से की जा रही थी । लोगों का सपना अब पूरा होने जा रहा है।

 कार्यक्रम की तैयारी का रेलवे दिभाग के मंडल प्रबंधक शैलेश गुप्ता ने मंगलवार को  जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए।  शुक्रवार को सुबह 11 बजे रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे , मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस, आष्टी नगर रेलवे महामार्ग का उद्घाटन कर लोगो को संबोधित करेंगे । कार्यक्रम में राधाकृष्ण विखे पाटील ,पंकजा मुंडे ,सासंद डॉक्टर प्रीतम मुंडे ,रजनी पाटील ,सांसद सुजय विखे ,पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ,विधायक सुरेश धस , विधायक विक्रम काले ,विधायक बालासाहब आजबे ,विधायक नमिता मुंदडा ,विधायक संदीप क्षीरसागर ,विधायक सतीश चव्हाण ,अहमदनगर के महापौर रोहीणी शेंडगे ,सोलापुर रेलवे प्रबंधक शैलेश गुप्ता प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।

 शिंदे -फडणवीस पर लोगों की नजर
 बीड जिले के माजलगांव शहर में एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान विपक्ष नेता अजित पवार ने शिंदे -फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था।  वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना गुजरात को लेकर हल्लाबोल कर दिया था इसके चलते महाराष्ट्र  में हंडकप मच गया था । अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस की इस पर क्या टिप्पणी रहेगी इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है।
 

Tags:    

Similar News