तीसरी लहर का खतरा: केरल में पिछले घंटे में मिले 14 हजार नए केस, तमिलनाडु में 19 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
तीसरी लहर का खतरा: केरल में पिछले घंटे में मिले 14 हजार नए केस, तमिलनाडु में 19 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होने लगा था कि तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। केरल में बीते 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं, तमिलनाडु में बढ़ते मामलों को देखते हुए 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
9 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कुल केसों के 80% मामले 15 राज्यों के 90 जिलों से मिल रहे हैं। उन्होंने बताया, तमिलनाडु के 12 जिलों में पिछले 1 हफ्ते से हर दिन 85 से ज्यादा केस मिल रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि केरल में शनिवार को कोरोना के 14,087 नए मामले सामने आए। इस दौरान 11,867 लोग कोरोना से ठीक हुए और 109 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,15,226 है और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 14,489 है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा नए केस
- चेंगलपट्टू
- चेन्नई
- कोयंबटूर
- इरोड
- नमक्कल
- नीलगिरी
- सलेम
- थंजावुर
- त्रिरुपुर
- त्रिची
- तिरुवन्नामली
- कुड्डालोर
तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 2,913 नए मामले आए, 3,321 रिकवरी और 49 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। यहां 32 हजार 767 एक्टिव केस हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु में 19 जुलाई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है।इस बार लॉकडाउन में कुछ और छूटों का ऐलान किया गया है। इसी के साथ राज्य में मौजूद छूटें भी जारी रहेंगी। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,296 नए मामले आए, 6,026 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 179 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
लोगों की लापरवाही
#WATCH उत्तर प्रदेश: कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। pic.twitter.com/g5VT7EcZQS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2021
#WATCH दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया। #COVID19 pic.twitter.com/xLZNtLuS45
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2021