चलती ट्रेन से गिरे नेपाल के यात्री की अस्पताल में मौत
भोपाल आ रहे नेपाल यात्री की हुई मौत चलती ट्रेन से गिरे नेपाल के यात्री की अस्पताल में मौत
डिजिटल डेस्क, सतना। गोरखपुर से भोपाल जा रहे नेपाल के यात्री की सतना रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। जीआरपी ने बताया कि सूर्यनारायण श्रेष्ठ पुत्र नारायण भक्त श्रेष्ठ 45 वर्ष, निवासी काठमांडू-नेपाल, अपने साथी ज्ञान भक्त श्रेष्ठ के साथ गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सवार होकर भोपाल जा रहे थे। मंगलवार सुबह ट्रेन जब सतना स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर आकर रुकी तो सूर्यनारायण मुंह-हाथ धोने के लिए नीचे उतर गए, लेकिन उनके लौटने से पहले ही ट्रेन छूट गई।
यह देखते ही यात्री ने दौड़कर बोगी में चढऩे की कोशिश की, मगर हड़बड़ी में संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच जा फंसे। घटना होते ही किसी यात्री ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक दिया, तब ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने घायल यात्री को बाहर निकालकर तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दो घंटे तक चले उपचार के पश्चात उनकी मौत हो गई। यह सूचना मिलने पर जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और ज्ञान भक्त श्रेष्ठ को सौंप दिया।