परिवहन अधिकारियों की लापरवाही , डिजिटल इंडिया की उड़ रही धज्जियां
बीड परिवहन अधिकारियों की लापरवाही , डिजिटल इंडिया की उड़ रही धज्जियां
डिजिटल डेस्क, बीड। बीड जिले के माजलगांव शहर के बीचों बीच पुराना बस स्टैन्ड बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन महामंडल के अधिकारियों की लापरवाही से डिजिटल इंडिया युग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।
बता दें कि राज्य परिवहन महामंडल विभाग की ओर से बस यात्रियों को विभिन्न सुविधा देने में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन बीड जिले के माजलगांव शहर का बस स्टैंड 10 सालों बंद होने से माजलगांव शहर, तहसील व आसपास से आने वाले यात्रियों व मरीजों को खुली सड़क पर तेज धूप व आंधीतूफान में बस का इंतजार करना पड़ता है। राष्ट्रीय पालकी महामार्ग पर बस रूकने से आने - जाने वाले वाहनों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। 10 सालों में कई बार लोगों ने पुराना बस स्टैन्ड शुरू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। परिवहन अधिकारियों की अनदेखी की वजह से बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
इस समस्या का हल जल्द निकाला जायेगा
मुझे इसकी जानकारी है । मैंने इससे पहले भी परिवहन अधिकारी के साथ बंद पुराना बससैन्ड शुरू करने के लिए बैठक लिये किंतु हल नहीं निकला अब फिर से परिवहन अधिकारी महामंडल के साथ बैठक लेकर पुराना बस स्टैंड शुरू करने पर चर्चा की जाएगी। प्रकाश सोंलके (विधायक माजलगांव)