राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों की नैसर्गिक क्षमता को तरासता है 

पन्ना राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों की नैसर्गिक क्षमता को तरासता है 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-28 09:07 GMT
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों की नैसर्गिक क्षमता को तरासता है 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों का सात दिवसीय इकाई स्तरीय शिविर कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, डॉ. डीपी कुशवाहा, डॉ. कविता परबंदा एवं श्रीमती समीक्षा सिसोदिया के नेतृत्व में मानस स्थली लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर पन्ना में 26 फरवरी को आरंभ हुआ। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने मानस स्थली परिसर की स्वच्छता, रैली पोस्ट, परेड ग्राउंड, मंच आदि की व्यवस्था की। शिविर के दूसरे दिन दिनांक 27 फरवरी 2023 को प्रोजेक्ट वर्क में लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाति बस्ती में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का सर्वेक्षण किया। बौद्धिक चर्चा सत्र में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. बी.एस. परमार ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवी विद्यार्थियों को शिविर गतिविधियों के माध्यम से सीखकर जीवन के वास्तविक आयामों में उतारने एवं प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष राजेश गौतम ने अपने उद्बोधन में छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर से अपनी छिपी हुई नैसर्गिक क्षमताओं को निखारने के लिए प्रेरणा दी।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. ऊषा मिश्रा ने महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की उपलब्धियों के माध्यम से छात्रों को सीख लेने के लिए प्रेरित किया। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा ने विद्यार्थियों को शिविर जीवन जीने और उससे सीखकर जीवन की अनेक चुनौतियों को सामना करने के लिए तैयार करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के योगदान को सराहा। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.पी. कुशवाहा ने छात्रों को विभिन्न शिविरों के माध्यम से होने वाले उन्नतियों विशेष करके साहसिक शिविर के योगदान और समाज में उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। बौद्धिक चर्चा सत्र में डॉ. उमा त्रिपाठी, डॉ. आनंद चौरसिया, डॉ. पीयूष शर्मा एवं लक्ष्मीपुर के सरपंच ने छात्रों को संबोधित किया।  श्रीमती समीक्षा सिसोदिया ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। बौद्धिक चर्चा सत्र में महाविद्यालय स्टॉफ स्पोर्ट ऑफिसर धर्मेंद्र यादव, डॉ. प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ. अरविंद मंडलिया, डॉ. पुष्पराज चौरसिया, डॉ. बरदानी प्रजापति, डॉ. विपिन सिंह लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत से आए हुए ग्रामीणजन एवं शिविर स्वयंसेवक चर्चा सत्र में भाग लेकर ज्ञानार्जन किया। सांस्कृतिक संध्या में छात्रों ने तथा ग्रामीणजनों ने बुंदेलखंडी लोक नृत्य एवं गायन तथा भजन का आनंद लिया।

Tags:    

Similar News