नशा नहीं मसाला दूध पीकर नए साल की शुरुआत करनी चाहिए

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा नशा नहीं मसाला दूध पीकर नए साल की शुरुआत करनी चाहिए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-31 11:27 GMT
नशा नहीं मसाला दूध पीकर नए साल की शुरुआत करनी चाहिए

डिजिटल डेस्क,  बीड । उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 31 दिसंबर को लोग नशे का सेवन कर नववर्ष का स्वागत करते हैं।  जिससे कई बार  झगड़ा-फसाद की स्थिति बन जाती है।  इसलिए  रात के समय में शराब सहित अन्य किसी तरह के नशे का सेवन न करने की शपथ लेकर मसाला दूध पीकर नए साल की शुरुआत करनी चाहिए है।समाज के जागरूक लोगों को नशा मुक्ति के साथ-साथ युवाओं के लिए अच्छे अवसरों की अनुकूलता बढ़ाने की आवश्यकता है। जो युवा वर्ग भौतिकता की अंधी दौड़ में फंस गया है उसे समझाने और संभालने की जरूरत है। यदि हम अपनी युवा पीढ़ी को सही-गलत का अर्थ समझा सके, सामाजिकता-पारिवारिकता का बोध करा सके, कर्तव्य-दायित्व को परिभाषित करा सके तो बहुत हद तक नशा-मुक्त समाज स्थापित करने में हम सफल हो जाएंगे।

नशा मुक्ति जनजागृति रैली  
कै अण्णासाहब पाटील प्रतिष्ठान व मेटे परिवार द्वारा  आयोजित नशा मुक्ति रैली शनिवार को सुबह निकाली गई। रैली में बीड शहर के सभी पाठशाला के बच्चे शामिल हुए।  रैली  श्रीमंतयोगी छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीड़ा संकुल से सुभाष रोड,मालवेस बलभीम चौक से कारंजा रोड से बशीरगंज से डॉक्टर बाबासाहब अंबेडकर सामाजिक भवन नगर रोड पर पहुंची । रैली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुल व मंत्रियों की उपस्थिति थी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों नशा मुक्ति जनजागृति रैली का समापन हुआ।
 
भाजपा नेता पंकजा मुंडे व प्रीतम मुंडे गैरहाजिर 
उपमुख्यमंत्री बीड में चार दिन पहले से तैयारियां शुरू थी। किंतु शनिवार को नशा मुक्ति जनजागृति रैली व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में दोनों बहनें गैरहाजिर रहने से लोगों की नाराजगी सामने आयी ।

पवार पर साधा निशाना 
विपक्षी दल के नेता अजित पवार ने शीतकालीन सत्र में कहा था कि छत्रपति संभाजी राजे कोई धर्मवीर नही थे,वे एक स्वराजरक्षक थे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अजित पवार तुम कुछ भी कहो लेकिन छत्रपति संभाजी महाराज स्वराज्य रक्षक थे किंतु वह  धर्मवीर भी थे व धर्मवीर  रहेंगे ।

Tags:    

Similar News