वॉकिंग ट्रैक बनाकर नपा ने रास्ते पर डाला कबाड़

सिवनी वॉकिंग ट्रैक बनाकर नपा ने रास्ते पर डाला कबाड़

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-11 10:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिवनी शहर के दलसागर किनारे में नगर पालिका ने वॉकिंग ट्रैक बना दिया लेकिन उसका फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा। ताजा मामला हनुमान घाट के पास देखा जा सकता है। यहां पर बने वॉकिंग ट्रैक  में नपा ने कबाड़ डाल दिया। इस स्थिति के कारण कारण लोगों को परेशानियंा हो रही हैं। ट्रैक  पर चलने में दिक्कतें हो रही हैं। कबाड़ के कारण जंग  लगे लोहे से चोट लगने का डर बना रहता है। नपा को कबाड़ भी अलग करने के लिए कहा गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। ज्ञात हो कि सुबह -सुबह बड़ी संख्या में लोग वॉकिंग टै्रक में चलते हैं।
इधर गैरिज से परेशानी
बस स्टैंंड से सोमवारी चौक को जोडऩे वाली सड़क के किनारे कई गैरिज संचालित हैं। स्थिति यह है कि गैरिज संचालक वाहनों को सुधारने का काम वाकिंग ट्रैक के किनारे फुटपाथ पर करते हैं। आए दिन वाहनो की कतार लगी रहती है। ऐसे में फोरव्हीलर वाहन चालकों को क्रॉसिंग के दौरान दिक्कतें होती हैं। वहीं बाइक सवार भी परेशान होते हैं।

Tags:    

Similar News