28 से नागपुर यूनिवर्सिटी की एटीकेटी परीक्षा
28 से नागपुर यूनिवर्सिटी की एटीकेटी परीक्षा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने गैर-अंतिम सेमेस्टर के एटीकेटी की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी। यह परीक्षा कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिक्स मोड में होगी। नागपुर यूनिवर्सिटी ने परीक्षा का टाइमटेबल भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार काॅलेजों को 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा लेनी है। 28 दिसंबर से 20 जनवरी तक थ्यौरी परीक्षा लेनी है। ऑनलाइन परीक्षा बहुवैकल्पिक प्रश्न, रिक्त स्थान भरें, सही जोड़ी मिलाएं, एक वाक्य में उत्तर जैसे पैटर्न पर लेने को कहा गया है। कॉलेज गूगल फॉर्म के जरिए भी पेपर ले सकते हैं। इस संबंध में कॉलेजों की ऑनलाइन बैठक हो रही है।
दी थी चेतावनी
उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पूर्व नागपुर यूनिवर्सिटी ने एटीकेटी परीक्षा का निर्णय लिया था। कॉलेज स्तर पर तीन मोड में परीक्षा लेने के फैसले को विवि के एकेडमिक काउंसिल और मैनेजमेंट काउंसिल ने मंजूर करा लिया था। इस संबंध में अधिसूचना भी तैयार कर ली गई थी। अंतर्गत मतभेद के कारण यह फैसला होल्ड पर डाल दिया गया था। ऑफलाइन परीक्षा का अंदेशा लगते ही विद्यार्थियों का विरोध तीव्र हो गया था। एटीकेटी के सैकड़ों विद्यार्थियों ने विवि के अाला अधिकारियों को एसएमएस और वाट्सएप के माध्यम से चेतावनी दी थी कि यदि विश्वविद्यालय गैर-अंतिम सेमेस्टर की एटीकेटी की परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराता है, तो विद्यार्थी आत्महत्या कर लेंगे। इसके बाद नागपुर विवि ने अपने मूल निर्णय को कायम रख कर परीक्षा की अधिकृत घोषणा कर दी। अब एटीकेटी के करीब 30 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा कॉलेज स्तर पर होने जा रही है।