नागपुर : जैव-विविधता पार्क में सफाई अभियान
नागपुर : जैव-विविधता पार्क में सफाई अभियान
Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-29 10:09 GMT
डिजिटल डेस्क,नागपुर। वन विभाग की ओर से विभिन्न संगठनों की मदद से सफाई अभियान चलाया गया। जैविविधता पार्क अंतर्गत नाले के कैनल से कचरा निकाला गया, ताकि यहां बसने वाले पंछियों को साफ पानी मिल सके। मानद वन्यजीव रक्षक अजिक्य भटकर, सहायक वन संरक्षक सुरेंद्र काले, वन परिक्षेत्र अधिकारी आशीष निनावे आदि के मार्गदर्शन में आशीष कोहडे, स्वप्निल बोधाने, दिलीप येवले, निलेश रामटेक, अनिकेत इंगडे, विशाल देवकर की मदद से यह कार्य किया गया है। यहां तालाब के बगल से ही कैनल बहता है, जिसमें प्लास्टिक से लेकर सड़ा हुआ कचरा भरा पड़ा था। इसे साफ किया गया।