पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन,शिवसेना ने पाकिस्तान का झंडा फूंका
पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन,शिवसेना ने पाकिस्तान का झंडा फूंका
डिजिटल डेस्क,नागपुर। पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर विविध संगठनों ने पाकिस्तान का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है। शुक्रवार की सुबह शिवसेना इस मामले को लेकर सड़क पर उतर आयी। पूर्व नागपुर में पाकिस्तान का झंडा फूंका गया। पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए गए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से शाम को संविधान चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है। कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी घटना का विरोध करते हुए तीव्र भर्त्सना की है। उधर सुरक्षा मामले को लेकर भी विशेष अलर्ट रखा गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यवतमाल जिले में महिला सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। वे नागपुर विमानतल से हेलीकाप्टर से यवतमाल जाएंगे। आतंकी हमले के बाद देश के अन्य महानगरों की तरह नागपुर में भी अलर्ट जारी किया है। यहां के रेलवे स्टेशन व विमानतल पर विशेष सुरक्षा निगरानी की जा रही है।
वाठोडा में शिवसेना का प्रदर्शन
पूर्व नागपुर के हिवरीनगर स्थित वाठोडा चौक में शिवसेना की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान का झंडा जलाया गया। करीब आधे घंटे तक पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए गए। इस दौरान मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी अवरुद्ध हुआ। प्रदर्शन के दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख प्रकाश जाधव ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आनेवाला है। बातों से काम नहीं होगा। अब पाकिस्तान को सीधेे तौर पर जवाब देने की जरुरत है। प्रदर्शन के बाद पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहर प्रमुख राजेश तुमसरे, उप जिलाप्रमुख रविनीश पाण्डेय, विधानसभा संगठक यशवंत रहांगडाले, मुन्ना तिवारी, योगेश न्यायखोर, मोहन गुरुपंच, अरविंद सिंह राजपूत, समित कपाटे, छगन सोनवणे,यश जैन, निलेश सतीबावने, रोशन निर्मलकर, द्वारका शाहू, संजय राऊत,देवेंद्र माहुरकर, मधुसूदन सोनी, राजेश सरोदे, रुपेश बांगडे, विजय शाहू, , नितीन जी सालवे, गौरव गुप्ता, पप्पू कौशले, पंकज लांजेवार, अमोल निंबालकर, अक्षय लक्षणे, शुभम अग्रवाल, राजगिरे, अमित रात्रे, कुलदीप सहारे एवं समस्त शिवसैनिक उपस्थित थे