नागपुर-चंद्रपुर मेट्रो प्रकल्प शीघ्र शुरू करें
केंद्रीय मंत्री गड़करी से विधायक जोगरेवार ने की मांग नागपुर-चंद्रपुर मेट्रो प्रकल्प शीघ्र शुरू करें
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर की आराध्य दैवत माता महाकाली मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य में आनेवाली पुरातत्व विभाग की समस्या दूर करें। नियोजित नागपुर से चंद्रपुर मेट्रो प्रकल्प को शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर विधायक किशोर जोरगेवार ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। जोरगेवार ने कहा कि वर्धा नदी पर पुलिया की उंचाई बढ़ाने 90 करोड़ रुपए की निधि दी जाए।
चंद्रपुर स्थित वरोरा नाका उड़ानपुुल-सावरकर चौक, बंगाली कैम्प से एमईएल जानेवाली रेल लाइन तक उड़ानपुल का निर्माणकार्य किया जाए आदि मांगें इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के पास रखी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद बलराम डोडानी, अजय जयस्वाल उपस्थित थे। चंद्रपुर की आराध्य दैवत कई श्रद्धालुओं का श्रद्धास्थान वाले माता महाकाली मंदिर का जीर्णोद्धार करने का संकल्प विधायक जोरगेवार ने लिया है। इस जीर्णोद्धार के लिए दूसरे चरण में 75 करोड़ रुपए देने की बात उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंजूर की। इसी के साथ तीसरे चरण में निधि उपलब्ध करने की मांग की गई। लेकिन इस विकास कार्य में पुरातत्व विभाग की समस्या आ रही है। यह विकास कार्य करते समय पुरातन मंदिर के मुख्य रचना में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसा रहने के बावजूद पुरातत्व विभाग विभाग द्वारा समस्या आने से नागरिक व श्रद्धालुओं में असंतोष की भावना है। इस कारण ध्यान देकर केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री सहित संबधीत अधिकारियों की बैठक आयोजित कर यह समस्या हल करने की मांग की गई। विदर्भ में ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रॉडगेज मेट्रो प्रकल्प प्रस्तावित किया गया है।
विदर्भ का सर्वांगीण विकास हाे इस उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण प्रकल्प की शुरुअात की जा रही है। इस प्रकल्प में विदर्भ के अमरावती, यवतमाल, वड़सा, गोंदिया तथा वर्धा, चंद्रपुर आदि शहरांें का प्रमुखता से समावेश किया है। इसका लाभ विदर्भ सहित औद्योगिक नगरी चंद्रपुर के यात्रियों को होगा। चंद्रपुर से बड़ी संख्या में विविध कार्य के लिए नागपुर जानेवाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है, जिससे यह प्रकल्प शुरू होने से फायदा होगा। यातायात प्रभावित, सड़क दुर्घटना तथा प्रदूषण कम होने में मदद होगी। दो शहर में यात्रा का समय कम होगा। यह मेट्रो सेवा शुरू करने की दृष्टि से नियोजन कर आनेवाली समस्या संदर्भ में बैठक लेकर यह प्रकल्प शीघ्र शुरू करने की मांग की गई। चंद्रपुर तहसील में मूसलाधार बारिश से बाढ़ आयी जिसमें वर्धा नदी का पुलिया 372 घंटे पानी के नीचे था। पुलिया क्षतिग्रस्त होकर यहां उंचे पुलिया के निर्माण करने 90 करोड़ रुपए की निधि दे। चंद्रपुर स्थित राष्ट्रीय महामार्ग क्र.930 यह शहर के भीतर से जानेवाला महामार्ग चंद्रपुर से बल्लारशाह व चंद्रपुर से गड़चिरोली इन शहरों से जुड़ा है। महामार्ग को सड़क पर कई बस्तियां तथा महाविद्यालय है। वरोरा नाका उड़ानपुल-सावरकर चौक-बंगाली कैंप से एमईएल को जोड़ने वाले रेल लाइन तक उड़ान पुल का निर्माणकार्य करने की मांग विधायक किशोर जोरगेवार ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से की।