सुरक्षा गार्ड की हत्या कर पहाड़ी पर ले जाकर जला दिया शव
सुरक्षा गार्ड की हत्या कर पहाड़ी पर ले जाकर जला दिया शव
डिजिटल डेस्क, शहडोल । बुढ़ार थानांतर्गत ग्राम पकरिया के डोंगरी टोला में एक युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया। मृतक की पहचान कौशलेंद्र सिंह गहरवार 28 वर्ष निवासी ग्राम घोघरी थाना जैतपुर के रूप में की गई है । वह रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट में काम कर रही एलएनटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में पिछले एक साल से कार्यरत था। उसका शव आबादी से दूर पहाड़ियों में पाया गया है। बताया गया है कि कौशलेंद्र 25 मार्च से लापता हो गया था। जिसके गुम होने की शिकायत पर बुढ़ार थाने में 26 मार्च को गुमशुदा का प्रकरण दर्ज किया गया था। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को उठाया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
ड्यूटी गया तो फिर नहीं आया वापस
जानकारी के अनुसार कौशलेंद्र अपने जीजा विजय सिंह भदौरिया के यहां रह कर कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी करता था। परिजनों के अनुसार 25 मार्च को ड्यूटी गया था, इसके बाद वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर थाने में सूचना दी गई थी। इसके बाद कंपनी से थोड़ी दूर पकरिया डोंगरी में उसका शव पहाडिय़ों के पास झाडिय़ों के बीच मिला। शव काला पड़ चुका था तथा सिर में घातक चोट थी। सूचना पर बुढ़ार थाना प्रभारी, एसडीओपी धनपुरी व एफएसएल विशेषज्ञ भी पहुंचे। पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हत्या के बाद फेंका शव
मौके पर पहुंचे पुलिस वैज्ञानिक डॉ. एसपी सिंह के अनुसार युवक की हत्या कहीं और की गई है और पहाड़ी के पास लाकर फेंका गया है। जिस स्थान पर शव मिला वहां खून आदि के निशान नहीं मिले हैं। वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर पुलिया के नीचे एक बोरी मिली है, जिसमें खून लगा हुआ है। संभवत: गार्ड का शव उसी बोरी में भरकर लाया गया होगा। उन्होंने बताया कि युवक सिर में पीछे से किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया होगा, जिससे खोपड़ी की हड्डी टूट गई। इसके बाद उसे जलाने का भी प्रयास किया गया है।
सप्ताह भर में दूसरी हत्या
जिले में सप्ताह भर के भीतर हत्या की यह दूसरी वारदात है। बड़ी बात यह है कि दोनों ही मामलों में हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया है। कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती कल्याणपुर रोड के सूने मकान में भी पुलिस को अधजली लाश मिली थी। जिसकी पहचान हो भी नहीं पाई थी कि बुढ़ार में इसी प्रकार की घटना सामने आ गई।
इनका कहना है
एलएनटी कंपनी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की लाश मिली है। हत्या की आशंका है। तहकीकात की जा रही है।
प्रवीण कुमार, एएसपी