मनपा ने सिटी अस्पताल से वसूला 25 हजार रूपए जुर्माना

कचरा संकलन वाहन में डाला बायोमेडिकल वेस्ट मनपा ने सिटी अस्पताल से वसूला 25 हजार रूपए जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-06 11:29 GMT
मनपा ने सिटी अस्पताल से वसूला 25 हजार रूपए जुर्माना

डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोला महानगरपालिका क्षेत्र में कचरा संकलन के लिए वाहन दौड़ते है, लेकिन इन वाहनों में नियमों को ताक पर रखते हुए अस्पतालों से निकलनेवाला बायोमेडिकल वेस्ट डाला जा रहा है। शुक्रवार को ऐसे ही एक अस्पताल पर मनपा की कार्रवाई की गाज गिरी। सिटी अस्पताल से 25 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया और फिर से कचरा संकलन वाहनों में बायो मेडिकल वेस्ट न डालने की चेतावनी दी गई। बायो मेडिकल वेस्ट के संकलन व नष्ट करने की प्रक्रिया के लिए अकोला महानगरपालिका ने एक कंपनी से करार किया है।  यह कंपनी अकोला शहर के छोटे-बड़े अस्पतालों से निकलनेवाले बायो मेडिकल वेस्ट को संकलित करती है। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी वसूला जाता है। लेकिन यह शुल्क टालने के लिए कई अस्पताल बायो मेडिकल वेस्ट मनपा के कचरा संकलन वाहनों में डालते है। वहीं कई बार परिसर में ही बायो मेडिकल वेस्ट फेंक दिया जाता है, जिससे बीमारियों के संक्रमण तथा स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना नागरिकों को करना पड़ सकता है। डम्पिंग ग्राऊंड पर भी कचरा अलग करनेवाले कामगारों को भी बायोमेडिकल वेस्ट से नुकसान पहुंच सकता है। ऐसा होने पर भी अस्पताल प्रशासनों द्वारा मनपा के कचरा संकलन वाहनों में बायोमेडिकल वेस्ट फेंकने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को निरीक्षण में सिटी अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट कचरा संकलन वाहन में पाया गया। इस कारण आरोग्य विभाग प्रमुख प्रशांत राजुरकर, क्षेत्रीय अधिकारी विजय पारतवार के नेतृत्व में आरोग्य निरीक्षक नरेंद्र गोराने, नीलेश घावरे ने 25 हजार रूपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की।
 

Tags:    

Similar News